रोहित ने PAK के खिलाफ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने 

Aajtak.in/Sports

10 September 2023

Credit: Getty/Social Media

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे.

रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की. इस तूफानी पारी के दौरान रोहित ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. 

रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में छक्का जड़ने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन गए.

कोलंबो के मैदान में शाहीन ने पहला ओवर करते हुए 5 गेंदे बेहतरीन डॉट डाल दी थी. इसके बाद शाहीन की अंतिम गेंद पर रोहित शर्मा ने लेग साइड की तरफ बेहतरीन शॉट से लंबा छक्का लगा डाला.

रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में यह छठा अर्धशतक रहा. रोहित एशिया कप में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले ओवर में ही विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं.

शाहीन ने भारत के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए थे.