एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया है.
इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. श्रेयस इंजरी से उबरने के बाद मैदान पर लौटे हैं.
श्रेयस भारतीय टीम में वापसी के बाद इमोशनल हो गए. श्रेयस ने कहा कि वह इस मैच से एक रात पहले सो भी नहीं पाए.
श्रेयस अय्यर ने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि एशिया कप खेलूंगा. रिकवरी धीमी और स्थिर रही. सेलेक्शन से एक सप्ताह पहले मैंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया था.'
श्रेयस कहते हैं, 'मैं कल रात घबरा गया था और सो नहीं पाया. मैं पाकिस्तान के खिलाफ यह मैच खेलने के लिए बेहद उत्साहित हूं.'
श्रेयस ने बताया, 'हमें इस टीम का हिस्सा बनने, राहुल सर (द्रविड़) की कोचिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने का सौभाग्य मिला है. ड्रेसिंग रूम में जोश काफी हाई है.'
श्रेयस ने अंत में कहा, 'इन (आफरीदी, रऊफ, नसीम) गेंदबाजों के खिलाफ खेलने में खुशी हो रही है. योजना सिर्फ गेंद को देखने और परिस्थिति के अनुसार खेलने की है.'