कोहली ने गिल स्टाइल में मनाया जश्न, अनुष्का ने शतक पर यूं लुटाया प्यार

Aajtak.in/Sports

11 September 2023

Credit: Getty/Social Media

एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला गया है.

इस मुकाबले में विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के लगाए.

कोहली ने शतक लगाने के बाद शुभमन गिल के अंदाज में जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

कोहली के शतक पर उनकी वाइफ अनुष्का ने भी रिएक्शन दिया. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'शानदार पारी, शानदार इंसान.'

इस पारी के दौरान कोहली वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 13 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए. 

कोहली ने इस मामले में हमवतन सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सचिन तेंदुलकर ने 321 पारियों में 13 हजार रन पूरे किए थे.

वहीं विराट कोहली ने ये उपलब्धि हासिल करने के लिए महज 267 पारियां ली हैं.