एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पल्लेकेल में ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया.
इस मुकाबले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.
कोहली चार रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. कोहली को शाहीन आफरीदी ने बोल्ड किया.
विराट कोहली के सस्ते में आउट होने के बाद एक पाकिस्तानी फैन मायूस हो गई. उस महिला फैन का वीडियो वायरल हो रहा है.
वह फैन कह रही है, 'विराट मेरे फेवरेट प्लेयर हैं. मैं उनके लिए मैच देखने आई थी. मैं उनके शतक की उम्मीद कर रही थी, मेरा दिल टूट गया.'
उस पाकिस्तानी महिला फैन ने ये भी कहा कि पड़ोसियों से प्यार करना बुरी बात नहीं है. उस फैन की जमकर तारीफ हो रही है.
मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 266 रन बनाए. इसके बाद बारिश के चलते पाकिस्तानी टीम की बैटिंग नहीं आई और मैच रद्द करना पड़ा.