टीम इंडिया की फैन है ये अफगानी गर्ल, पाकिस्तान से मुकाबले में बिखेरा जलवा

10 September 2023

Credit: GETTy/Social media

भारतीय टीम ने एशिया कप के सुपर-चार स्टेज में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला.

इस मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों के साथ-साथ फैन्स में भी जमकर उत्साह देखने को मिला.

इस मुकाबले में अफगानी गर्ल वाजमा अयूबी ने भी भारतीय टीम को खूब सपोर्ट किया.

वाजमा ने भारतीय टीम की जर्सी पहन रखी थी. वाजमा ने लिखा, 'मेरी दूसरी होम टीम को शुभकामनाएं.'

वाजमा अयूबी दुबई में रहती हैं और वह मूल रूप से अफगानिस्तान की हैं. अफगानिस्तान के बाद उनकी फेवरेट टीम भारत है.

वाजमा अयूबी एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ बिजनेसवूमेन भी हैं.

इस साल के आईपीएल और एशिया कप 2022 के दौरान भी वह काफी सुर्खियों में रही थीं.