Aajtak.in/Sports
एशिया कप 2023 के सुपर-चार मुकाबले में 10 सितंबर (रविवार) को भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होना है.
कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में बारिश का साया मंडरा रहा है, जो फैन्स के लिए बुरी खबर है.
फैन्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अगर बारिश से मैच प्रभावित होता है तो क्या होगा...
आपको बता दें कि यदि 10 सितंबर को मुकाबले का परिणाम नहीं निकलता है तो मैच रिजर्व डे (11 सितंबर) में जाएगा.
अगर रिजर्व डे में भी खेल का नतीजा नहीं निकलता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा.
रविवार को बारिश से मैच का नतीजा नहीं निकलने पर 11 सितंबर को रिजर्व डे में खेल उसी बिंदु से शुरू होगा, जहां पर वह रुका था.
आपको बता दें कि वनडे इंटरनेशनल में मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए कम से कम 20-20 ओवरों का खेल होना जरूरी है.