अगर बारिश से धुला रिजर्व डे... तो क्या होगा? जानें पूरा गणित

Aajtak.in/Sports

10 September 2023

Credit: Getty/Social Media

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में सुपर-चार का मुकाबला बारिश के चलते रिजर्व डे में चला गया.

भारतीय पारी में 24.1 ओवरों के बाद ही बारिश आ गई जिसके चलते यह फैसला लेना पड़ा. 

रिजर्व डे (11 सितंबर) में इसी प्वाइंट से भारत की बल्लेबाजी शुरू होगी. यानी भारत को पूरे 50 ओवर्स खेलने का मौका मिलेगा. भारत दो विकेट पर 147 रनों से अपनी पारी को आगे बढ़ाएगा.

फैन्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अगर रिजर्व डे में भी बारिश से मैच प्रभावित होता है तो क्या होगा...

आपको बता दें कि अगर रिजर्व डे में भी खेल का नतीजा नहीं निकलता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा.

वनडे इंटरनेशनल में मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए कम से कम 20-20 ओवरों का खेल होना जरूरी है.

यानी रिजर्व डे में अगर बारिश आती है तो मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए पाकिस्तान को मिनिमम 20 ओवर्स खेलने ही होंगे.