बारिश से धुला भारत-पाकिस्तान मैच, अब टीम इंडिया कैसे पहुंचेगी सुपर-4 में? जानें गणित

2 September 2023

Credit: GETTy/Social media

भारत-पाकिस्तान के बीच एश‍िया कप 2023 में शनिवार ( 2 सितंबर) को महामुकाबला खेला गया.

मुकाबले में बारिश का भी जमकर खलल पड़ा. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 266 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तानी पारी शुरू ही नहीं हो पाई.

बार‍िश के कारण मैच का नतीजा नहीं निकला जिसके चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक बांटने पड़े. इसके साथ ही पाकिस्तान अब तीन अंकों के साथ सुपर-चार में पहुंच गया है.

दूसरी ओर भारत को सुपर-चार में पहुंचने के लिए नेपाल के खिलाफ (4 सितंबर) जीत हासिल करनी होगी. यदि वह मैच भी बेनतीजा रहता है तब भी भारत सुपर-चार में पहंच जाएगा. नेपाल के फिलहाल 0 और भारत के 1 अंक हैं.

किसी वनडे मुकाबले में नतीजा निकालने के लिए टीमों को कम से कम 20-20 खेलने होते हैं.

भारत और पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे से भ‍िड़ते हैं. ऐसे में इस मुकाबले को लेकर काफी हाइप रहा. 

दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2022 टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था. तब विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने आख‍िरी गेंद पर जीत दर्ज की थी.