मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने

17 September 2023

Credit: GETTy/Social media

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहर बरपा दिया.

सिराज ने श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ते हुए शुरुआती छह में से पांच विकेट चटकाए.

इस दौरान सिराज ने एक ही ओवर में पथुम निसंका, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका और धनंजय डिसिल्वा को चलता किया.

सिराज ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट हासिल किए.

सिराज इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज पांच विकेट हॉल लेने वाले भी भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

सिराज ने 16 गेंदों में ही अपने पांच विकेट पूरे किए. सिराज ने दासुन शनाका को अपना पांचवां शिकार बनाया.

सिराज ने मैच में 21 रन देकर कुल छह विकेट हासिल किए. उन्होंने कुसल मेंडिस को आउट करके अपना छठा विकेट लिया.