अगर बारिश से धुला भारत-श्रीलंका मैच... तो क्या होगा? जानें समीकरण

12 September 2023

Credit: GETTy/Social media

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की थी. अब भारतीय टीम एशिया कप के अपने अगले मुकाबले में 12 सितंबर को कोलंबो में श्रीलंका का सामना करने जा रही है.

भारत-श्रीलंका के मुकाबले में भी बारिश का पूर्वानुमान है. ऐसे में फैन्स के मन में सवाल कौंध रहा है कि यदि यह मैच धुलता है तो क्या होगा...

यदि बारिश से मैच धुल जाता है तो भारत-श्रीलंका को एक-एक प्वाइंट मिलेंगे. वैसे भी इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है.

मैच रद्द होने के बाद भारत-श्रीलंका दोनों के ही तीन-तीन अंक हो जाएंगे. ऐसे में बेहतर नेट-रनरेट के चलते भारत फाइनल में जाएगा. 

फिर श्रीलंका-पाकिस्तान में जो भी टीम जीतेगी, वह फाइनल में भारत के खिलाफ खेलेगी.

अगर भारत को श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ हार मिलती है. वहीं पाकिस्तान श्रीलंका को हरा देता है तो भारत फाइनल की रेस से आउट हो जाएगा.

श्रीलंका अगले भारत को हरा देता है, तब टीम इंडिया के पास बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद पूरी रहेगी. मगर पाकिस्तान को फाइनल के लिए अपने अगले मैच में श्रीलंका को बड़े मार्जिन से हराना होगा.

मौजूदा प्वाइंट टेबल: भारत- 2 प्वाइंट, 4.560 नेटरनरेट. श्रीलंका- 2 प्वाइंट,  0.420 नेटरनरेट. पाकिस्तान- 2 प्वाइंट, -1.892 नेटरनरेट. बांग्लादेश- 0 पॉइंट, -0.749 नेट रनरेट.