एशिया कप के सुपर-चार स्टेज में भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से हुआ. मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था.
मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 में शार्दुल ठाकुर को जगह नहीं मिली. शार्दुल की जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया.
रोहित शर्मा ने शार्दुल को शामिल नहीं करने की वजह बताई. रोहित ने कहा कि पिच स्पिनर्स के लिए मददगार दिख रही है जिसके चलते ये फैसला लिया गया.
रोहित ने कहा, 'पिच अलग और काफी सूखी दिख रही है. इस पर कोई घास नहीं है और इसलिए हम शार्दुल की जगह अक्षर को लेकर आए हैं.'
रोहित ने आगे कहा, 'इस पिच से स्पिनरों को मदद मिल सकती है, लेकिन हमारे पास तीन अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं.'
भारतीय टीम ने सुपर-चार राउंड के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनों से हराया था.
भारतीय टीम यदि श्रीलंका को हरा देती है तो वह फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेगी.