एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस फाइनल से पहले श्रीलंका की टीम को भी झटका लगा है. दरअसल, इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी घायल हो चुके हैं.
श्रीलंका की टीम से करिश्माई मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्ष्णा मसल इंजरी की वजह से फाइनल नहीं खेल पाएंगे. हालांकि वो वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे.
तीक्ष्णा को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था, उनका स्कैन हुआ. जिसमें उनकी इंजरी की पुष्टि हुई.
तीक्ष्णा की जगह अब टीम में सहान अरचिगे को शामिल किया गया है. अरचिगे ऑफ स्पिनर हैं और श्रीलंका की ओर से दो वनडे खेल चुके हैं.
वहीं भारतीय टीम में भी अक्षर पटेल बांग्लादेश के खिलाफ मैच में मामूली तौर पर घायल हो गए.
अक्षर की जगह अब टीम में ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है.
वाशिंगटन सुंदर रविवार को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल के लिए कोलंबो में भारतीय टीम में शामिल हो रहे हैं.
'क्रिकबज' के मुताबिक, 23 साल के सुंदर को अक्षर पटेल के कवर के रूप में बुलाया गया है.
अक्षर को 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर फोर मैच में मामूली चोट लग गई थी.
सुंदर एशियन गेम्स 2023 के लिए जाने वाली टीम का हिस्सा हैं और इस समय बेंगलुरु में हैं.
एशिया कप फाइनल के पूरा होने के बाद वो वापस एशियन गेम्स के लिए कैम्प में शामिल हो सकते हैं.
अगर सुंदर को फाइनल के लिए चुना जाता है, तो वह कोलंबो के मददगार स्पिन ट्रैक पर अपनी ऑफ स्पिन से कमाल कर सकते हैं.
इससे पहले एशिया कप में चोट की वजह से पाकिस्तान के पेसर नसीम शाह और हारिस रऊफ भी बाहर हो गए थे.
वहीं आगा सलमान भारत के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले में अपनी आंख चोटिल कर बैठे थे.