'श्रीलंका से खेलना बेहतर है', इरफान पठान ने पाकिस्तानी टीम पर कसा तंज

15 सितंबर 2023

Credit: GETTy/social media

एशिया कप में सुपर-चार के एक अहम मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया.

इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम फाइनल की रेस से आउट हो गई. अब फाइनल मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका से होगा. फाइनल मैच 17 सितंबर को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस हार के बाद भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने पाकिस्तानी टीम पर तंज कसा है.

इरफान का मानना है कि पाकिस्तान के मुकाबले श्रीलंका से फाइनल मैच होना भारतीय टीम के लिए बेहतर है.

इरफान ने X (ट्विटर) पर लिखा, 'श्रीलंका के खिलाफ फाइनल खेलना टीम इंडिया के लिए बेहतर होगा क्योंकि यह एकतरफा मैच नहीं होगा.'

गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो सुपर-चार का मुकाबला खेला था, वह एकतरफा रहा था. उस मैच में भारत ने 228 रनों से जीत हासिल की थी.

दूसरी ओर श्रीलंका के खिलाफ भारत का मैच काफी कांटेदार रहा था. भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ 41 रनों से जीत मिली थी.