टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी फिर होगी असरदार, ये 2 दिग्गज करेंगे वापसी

17 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: Getty

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द किया जा सकता है. अबकी बार एशिया कप श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाना है.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम अपनी फुल स्ट्रेंथ स्क्वॉड को उतार सकती है. कुछ स्टार प्लेयर्स की भी टीम में वापसी हो सकती है.

तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के भी एशिया कप स्क्वॉड में जगह बनाने की पूरी संभावना है.

32 साल के शमी ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 22 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया था.

दूसरी ओर 29 वर्षीय बुमराह ने अपना आखिरी वनडे मैच 14 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. बुमराह इसके बाद इंजरी से जूझ रहे थे.

बुमराह आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं.

शमी और बुमराह की वापसी से भारतीय पेस अटैक काफी मजबूत हो जाएगी और ये दोनों विपक्षी बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं.