फ्री में कब और कहां देख सकेंगे एशिया कप के मैच, जानिए सबकुछ

29 अगस्त 2023

Credit: GETTy/Social media

एशिया कप 2023 का आगाज बुधवार (30 अगस्त) को होगा. पहला मैच पाकिस्तान-नेपाल के बीच होगा.

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा.

मेजबान पाकिस्तान में 4 मैच होंगे. जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे.

एशिया कप के सभी मैच भारतीय समयानुसार 3:00 बजे से शुरू होंगे.

भारत में टूर्नामेंट के सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

स्टार स्पोर्ट्स के हिंदी और इंग्लिश समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल पर भी एशिया कप के मैचों का टेलीकास्ट होगा.

मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर होगी. मोबाइल यूजर्स भारत में डिज्नी हॉटस्टार पर सभी मैच फ्री में देख सकते हैं.

फैन्स इस मैच को दूरदर्शन पर भी लाइव देख सकते हैं. रेडियो (आकाशवाणी) पर मैचों की लाइव कमेंट्री होगी.