एशिया कप में भारतीय टीम ने सुपर-चार राउंड में अपना दूसरा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला. इस मैच को भारतीय टीम ने 41 रनों से जीता.
इस मैच में टीम इंडिया के जादुई चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.
कुलदीप ने कोलंबो में श्रीलंका पर भारत की 41 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई और 9.3 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट लिए.
कुलदीप ने 88 मैचों में 150 वनडे विकेट भी पूरे कर लिए. वह 150 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं.
28 साल के कुलदीप ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट (5/25) लिए थे.
उनके इस प्रदर्शन के भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से रौंदा था.
सकलैन मुश्ताक (78 मैच), राशिद खान (80) और अजंता मेंडिस (84) के बाद कुलदीप वनडे में 150 विकेट तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज स्पिनर हैं.
वह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बाद 150 विकेट लेने वाले कुलदीप दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने 80 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
वहीं कुलदीप ने इस साल 15 मैचों में 31 विकेट लिए हैं, जो वनडे में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा है.