भारत से हार के बाद पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन, इन 2 खिलाड़ियों को श्रीलंका बुलाया

12 September 2023

Credit: GETTy/Social media

पाकिस्तान को भारत के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में 228 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

मुकाबले के दौरान पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाजों हारिस रऊफ और नसीम शाह को इंजरी हो गई. इन दोनों खिलाड़ियों का अब एशिया कप के बाकी मैच में भाग लेना संदिग्ध है.

हारिस और नसीम भारत के खिलाफ मैच में बैटिंग करने नहीं आए. हारिस की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है, जबकि नसीम के कंधे में चोट लग गई है.

अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहनवाज दहानी और जमान खान को हारिस-नसीम के बैकअप के तौर पर श्रीलंका भेजने का फैसला किया है.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जमान खान ने पाकिस्तान के लिए अबतक छह टी20 मैच खेलकर कुल चार विकेट चटकाए हैं.

वहीं दाएं हाथ के फास्ट बॉलर शाहनवाज ने पाकिस्तान के लिए अबतक 2 वनडे और 11 टी20 मैच खेलकर कुल 9 विकेट हासिल किए हैं.

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान टीम अपना अगला मैच 14 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी.