Aajtak.in/Sports
एशिया कप 2023 में सुपर-चार के एक अहम मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ.
मुकाबले में बारिश का भी खलल देखने को मिला. भारतीय पारी के 25वें ओवर में ही बारिश आ गई.
बारिश आने के बाद ग्राउंड्समैन कवर्स लेकर मैदान पर दौड़े. इस दौरान पाकिस्तानी प्लेयर फखर जमां भी ग्राउंड्समैन की मदद करते दिखे.
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैन्स फखर जमां की तारीफ कर रहे हैं.
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बेजोड़ शुरुआत दिलाई.
रोहित और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की.
रोहित ने 56 और शुभमन गिल ने 58 रन बनाए. रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में यह छठा अर्धशतक रहा.