पाकिस्तान में शिफ्ट होंगे एशिया कप के बाकी मैच? जय शाह से हुई पीसीबी की बात

4 September 2023

Credit: GETTy/Social media

एशिया कप 2023 के श्रीलंका में हो रहे मैचों पर बारिश का संकट है. कोलंबो में भारी बारिश जारी है.

एशिया कप के फाइनल समेत सुपर-4 के सभी मुकाबले राजधानी कोलंबो में ही खेले जाने हैं.

सूत्रों की मानें तो कोलंबो में होने वाले सभी मुकाबलों को पल्लेकेल या दांबुला में शिफ्ट किया जा सकता है.

इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रेसीडेंट जय शाह से फोन पर बात की.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पीसीबी ने जय शाह को एशिया कप के बाकी मैच पाकिस्तान में शिफ्ट करने की सलाह दी है.

पीसीबी ने सलाह दी कि भारतीय टीम के मैच UAE में कराए जा सकते हैं. हालांकि इस पर शाह का कोई जवाब नहीं आया.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस मामले में कहा कि हालात को देखते हुए ही कोई फैसला किया जाएगा. 

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पल्लेकेल में हुआ था, जिसे बारिश के कारण ही रद्द करना पड़ा था.

एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत जारी है. इसके 4 मैच मेजबान पाकिस्तान में हुए, बाकी सभी मैच श्रीलंका में कराए जाने हैं.