एशिया कप चैम्पियन टीम इंडिया पर पैसों की बारिश, श्रीलंका को भी मिली बंपर प्राइज मनी

17 September 2023

Credit: GETTy/Social media

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप 2023 का खिताब जीत लिया.

एशिया कप चैम्पियन बनने पर भारत को कैश प्राइज के तौर पर लगभग 1.24 करोड़ रुपये (1 लाख 50 हजार डॉलर) मिले.

वहीं रनर अप रही श्रीलंकाई टीम को लगभग 62 लाख 31 हजार रुपये (75 हजार डॉलर) मिले.

फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच सिराज को 5 हजार डॉलर (लगभग 4 लाख 15 हजार रुपये) मिले, जिसे उन्होंने ग्राउंड्समैन को डोनेट कर दिया.

कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. कुलदीप को प्राइज मनी के तौर पर 12 लाख 46 हजार रुपये (15 हजार डॉलर) मिले.

श्रीलंका क्रिकेट के ग्राउंड स्टाफ को 50 हजार डॉलर (लगभग 41.54 लाख रुपये) का कैश प्राइज दिया गया.

भारतीय टीम ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब जीता है. इससे पहले वह 1984, 1988, 1990/91,1995, 2010, 2016 और 2018 में भी चैम्पियन बनी थी.