भारत-पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को पल्लेकेल में ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले की पूर्व संध्या पर कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया, जहां उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बात की.
रोहित कहते हैं, 'सभी छह गेंदबाज काफी अच्छे हैं. उन्होंने विश्व क्रिकेट में साबित किया है. खासकर शमी, सिराज और बुमराह... बुमराह लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं. वह आयरलैंड में अच्छे दिखे. शमी और सिराज हमारे लिए अच्छा काम कर रहे.'
"यह कोई फिटनेस टेस्ट नहीं है. एशिया कप 6 टीमों के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट है. फिटनेस टेस्ट बेंगलुरु में हो चुका. हमें चुनौतियों का सामना करना होगा और देखना होगा कि हम क्या हासिल कर सकते हैं.''
"मुझे शायद इस तरह का सिरदर्द पसंद है. प्रतिभावान खिलाड़ियों का पूल उपलब्ध होना अच्छा है. हमें उम्मीद है कि खिलाड़ी अगले दो महीनों तक फिट रहेंगे. हमारे लिए इंजरी चिंता का विषय नहीं है."
"सभी प्रकार के कॉम्बिनेशन उपलब्ध हैं. हमारा बल्लेबाजी क्रम काफी अनुभवी है. उन्हें पता है कि विपक्षी टीम से किस तरह निपटा जाए. यह अनुभव काम आएगा और उसी के अनुसार हम खेल को आगे बढ़ाना चाहते हैं."
"नेट्स में हमारे पास नसीम, हारिस और शाहीन नहीं हैं. हम अपने गेंदबाजों के साथ अभ्यास करते हैं. पाकिस्तान के पास हमेशा अच्छे तेज गेंदबाज रहे हैं. ताकत क्या है और कमजोरी क्या है, ये तो हमने देख लिया है."
"हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी. मुझे नहीं लगता कि टॉस कोई फैक्टर होगा. हमारा ध्यान इस बात पर होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच कैसे अच्छा खेला जाए और फिर हम अन्य चीजों पर ध्यान देंगे."
"मैं कई वर्षों से खेल रहा हूं. उस अनुभव का सही तरीके से उपयोग करना होगा. पिछले 2 वर्षों में मैंने अलग शैली की क्रिकेट खेली है. मैंने जोखिम उठाया है. मुझे टीम को अच्छी स्थिति में लाना है."