पाकिस्तान के खिलाफ गदर मचाएंगे रोहित-विराट, खतरे में सचिन के 2 बड़े रिकॉर्ड्स

2 सितंबर 2023

फोटो: Getty IMAGES

एशिया कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा. इस मैच में भारतीय फैन्स को कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज से धमाकेदार प्रदर्शन की आस है.

देखा जाए तो एशिया कप 2023 में रोहित और कोहली कुछ बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं. रोहित यदि 227 रन बना लेते हैं तो वह एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

रोहित इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ देंगे. सचिन ने 23 मैचों में 51.10 की एवरेज से 971 रन बनाए थे.

रोहित ने अबतक एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में 22 मैच खेलकर 745 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित का औसत 46.56 का रहा है.

उधर विराट कोहली यदि 102 रन बनाते हैं, तो वह वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

कोहली इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ देंगे, जिन्होंने 321 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी.

कोहली ने अबतक 265 वनडे इंटरनेशनल पारियों में 57.32 की औसत से 12898 रन बनाए हैं, जिसमें 46 शतक और 65 अर्धशतक शामिल रहे.