एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितबंर तक श्रीलंका और पाकिस्तानी जमीन पर खेला जाना है.
इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पाकिस्तान टीम में बड़ा फेरबदल हुआ है. बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील को 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
सऊद शकील ने तैयब ताहिर का स्थान लिया है. तैय्यब ताहिर अब ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में टीम के साथ यात्रा करेंगे.
27 साल के सऊद शकील ने पाकिस्तान के लिए अबतक 7 टेस्ट और 6 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.
शकील ने टेस्ट में 87.50 की औसत से 875 रन बनाए हैं. वहीं ओडीआई में उनके नाम पर 76 रन दर्ज हैं.
बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम 27 अगस्त को मुल्तान पहुंचेगी. पाकिस्तान टीम का पहला मुकाबला 30 अगस्त को मुल्तान में नेपाल के खिलाफ होगा.
PAK टीम: बाबर आजम, शादाब खान, अब्दुल्लाह शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम उल हक, एम. हारिस, एम. नवाज, एम. रिजवान, एम. वसीम, नसीम शाह, सलमान आगा, सऊद शकील, शाहीन आफरीदी, उस्मा मीर.