Aajtak.in
Credit: Instagram
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने इसी साल होने वाले एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
इस बार एशिया कप का आगाज 31 अगस्त को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा, जिनके बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे.
पाकिस्तान में सिर्फ 4 मैच होंगे. जबकि बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. फाइनल भी श्रीलंका में हो सकता है
बता दें कि एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं.
जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है.
श्रीलंकाई टीम दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) एशिया ककप चैम्पियन रही है.
पाकिस्तान टीम का हाल एशिया कप में बेहद बुरा रहा है. यह टीम दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी है.