श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

1 सितंबर 2023

Credit: GETTy/social media

एशिया कप 2023 के एक अहम मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया.

इस मुकाबले के दौरान श्रीलंका ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. श्रीलंका दुनिया की ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने लगातार 11वें वनडे पारी में विरोधी टीम को ऑलआउट किया.

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीकी को पछाड़ दिया, जो इस मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर थी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2009-10 के दौरान लगातार 10 पारियों में विरोधी टीमों को ऑलआउट किया था. वहीं साउथ अफ्रीका ने 2013-14 में ये कारनामा किया था.

श्रीलंका की यह लगातार 11वीं वनडे जीत रही. यह वनडे इंटरनेशनल में श्रीलंका की सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक है.

इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने साल 2004 और 2014 में लगातार 10-10 वनडे मुकाबले जीते थे.

मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 42.4 ओवरों में 162 रन बनाए थे. इस टारगेट को श्रीलंका ने 66 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.