एशिया कप से पहली श्रीलंका की बढ़ी टेंशन, कोरोना और इंजरी की चपेट में ये खिलाड़ी

26 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: TWITTER/Getty

एशिया कप 30 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक श्रीलंका और पाकिस्तानी जमीन पर खेला जाना है.

एशिया कप की शुरुआत से पहले श्रीलंकाई टीम की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं.

तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा इंजरी के चलते एशिया कप में भाग नहीं ले पाएंगे. चमीरा को लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान कंधे में चोट लग गई थी.

स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा भी चोटिल हैं. हसारंगा को एलपीएल फाइनल से पहले जांघ में हल्की चोट लगी थी. ऐसे में वह शुरुआती दो मैचों से बाहर रह सकते हैं.

चोट के साथ-साथ श्रीलंकाई टीम को कोराना की भी मार झेलनी पड़ी है. कुसल परेरा और अविष्का फर्नांडो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.

परेरा और फर्नांडो निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही एशिया कप की टीम में चयन के लिए उपलब्ध हो पाएंगे.

एशिया कप में श्रीलंकाई टीम अपना पहला मुकाबला 31 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ कैंडी में खेलेगी.