PAK से मैच से पहले सूर्या ने ली द्रविड़ से 'क्लास', केएल राहुल ने भी दिखाया दम

7 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: BCCI

एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सुपर-चार स्टेज में पहुंच चुकी है.

भारतीय टीम का अगला मुकाबला 10 सितंबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा.

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम जमकर प्रैक्टिस कर रही है. 7 सितंबर को भारतीय खिलाड़ियों ने इनडोर प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया.

प्रैक्टिस सेशन के दौरान हेड कोच राहुल द्रविड़ भी काफी एक्टिव दिखे. द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव को खास टिप्स भी दिए.

केएल राहुल और शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी पर फोकस किया. राहुल इंजरी के चलते शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे.

भारतीय टीम मौजूदा एशिया कप में दूसरी बार पाकिस्तान से खेलेगी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच ग्रुप-मुकाबला बेनतीजा रहा था.

पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में भारत के लिए हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने शानदार पारियां खेली थीं.