अगर बारिश से धुला भारत-श्रीलंका फाइनल... तो कौन बनेगा चैम्पियन? जानें समीकरण

17 September 2023

Credit: GETTy/Social media

भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल मुकाबले में 17 सितंबर को श्रीलंका का सामना करने जा रही है.

कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडिय में होने वाले इस फाइनल मैच में भी बारिश का पूर्वानुमान है. 

ऐसे में क्रिकेट फैन्स के मन में सवाल कौंध रहा है कि यदि फाइनल मैच धुलता है तो चैम्पियन कौन बनेगा...

यदि भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप 2023 का फाइनल मैच रविवार (17 सितंबर) को बारिश के कारण पूरी तरह धुल जाता है, तो एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल ने एक रिजर्व डे (सोमवार, 18 सितंबर) रखा है.

यद‍ि रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, तो भारत और श्रीलंका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.

2002 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का मैच भारत और श्रीलंका के बीच होना जाना था पर बारिश की वजह से इसको रद्द करना पड़ा था. तब भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था.

आपको बता दें कि वनडे मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए मिनिमम 20-20 ओवरों का खेल होना जरूरी है.