17 सितंबर को एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका का मुकाबला होगा.
एशिया कप 2023 सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट से जीत दर्ज की.
इस मैच में आखिरी की दो गेंदों पर 6 रन बनाकर चरिथ असलंका श्रीलंका के लिए हीरो बनकर उभरे.
असलंका ने मैच में 47 गेंदों पर 49 रनों की धाकड़ पारी खेली. इसमें 3 चौके और 1 छक्का जड़ा.
वैसे असलंका ने इससे पहले भारत के खिलाफ 18 रन देकर 4 विकेट लिए थे और 22 रन बनाए थे.
वहीं पिछले ही मैच में डुनिथ वेलालगे ने तो 5 विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी थी.
बाद में डुनिथ ने 42 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया की सांसें अटकाकर रख दी थीं.
असलंका श्रीलंका की अंडर 19 टीम के कप्तान रह चुके हैं, जो कई बार बल्लेबाजों को फिरकी के जाल में फंसा देते हैं.
वहीं असलंका साल 2021 के बाद नंबर 5 पर सबसे ज्यादा (36 मैच 1248 रन) रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
वैसे डुनिथ वेलालगे भी श्रीलंका की अंडर 19 टीम वर्ल्ड कप टीम के कैप्टन रह चुके हैं.
उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लिए 17 विकेट लिए थे. वहीं 264 रन भी बनाए थे.
वेलालगे ने 1 टेस्ट और 14 वनडे खेले हैं, टेस्ट में उन्हें सफलता नहीं मिली है. पर वो वनडे में 19 विकेट ले चुके हैं.
असलंका 3 टेस्ट, 40 वनडे, 37 टी20 खेल चुके हैं. इसमें उनके नाम क्रमश: 88, 1272 और 823 रन बनाए हैं.