Aajtak.in
Credit: Getty Images
एशिया कप का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से किया जाना है.
इस टूर्नामेंट की शुरुआत से कुछ महीने पहले भारतीय फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है.
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के एशिया कप के लिए फिट होने की संभावना है.
बुमराह काफी इंजरी के चलते अरसे से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वहीं श्रेयस को भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बैक इंजरी हुई थी.
बुमराह और श्रेयस फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैं. एनसीए के मेडिकल स्टाफ को पूरी उम्मीद है कि बुमराह और श्रेयस इस टूर्नामेंट के लिए फिट हो जाएंगे.
जसप्रीत बुमराह की इस साल मार्च के महीने में न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी हुई थी. बुमराह मुख्य रूप से फिजियोथेरेपी कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने थोड़ी बहुत गेंदबाजी करनी भी शुरू कर दी है.
श्रेयस अय्यर की पीठ की इंजरी से जूझ रहे हैं. श्रेयस की मई के महीने में लंदन में सर्जरी हुई थी.
बीसीसीआई की कोशिश ऋषभ पंत को भी वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने की है, लेकिन उनका रिकवरी प्रोसेस काफी लंबा खिंच सकता है.