एशियन गेम्स के जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) इवेंट में एक बार फिर भारत की बादशाहत दिखी.
Credit: Getty/ Social Media
नीरज चोपड़ा ने गोल्ड तो किशोर जेना ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया.
नीरज का बेस्ट थ्रो 88.88 और किशोर का 87.54 मीटर का रहा. इन्हीं के दम पर ये दोनों मेडल भारत के खाते में आए.
ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है, जब जैवलिन में भारत ने एक साथ यह दोनों मेडल जीते हों.
वहीं मेडल जीतने के बाद नीरज का एक वीडियो वायरल हुआ, जहां वह तिरंगा पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके इस वीडियो ने लोगों को दिल छू लिया.
वैसे नीरज चोपड़ा ने 2018 एशियन गेम्स में भी मेडल जीता था. वह टोक्यो ओलंपिक के भी गोल्ड मेडलिस्ट हैं