एशियन गेम्स 2023 के मंगोलिया और इंडोनेशिया के बीच हुए क्रिकेट मैच में अजब-गजब चीजें देखने को मिली. इसमें मंगोलिया की महिला टीम रन बनाने को तरस गई.
19 सितंबर को हुए इस टी-20 मैच में इंडोनेशिया ने पहले खेलते हुए 187/4 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में खेलने उतरी मंगोलिया की टीम 10 ओवर्स में 15 रनों पर ही लुढ़क गई.
हैरानी की बात यह रही कि मंगोलिया की टीम के 7 खिलाड़ी तो जीरो पर आउट हुए.
मंगोलियाई टीम की ओर से सर्वाधिक स्कोर बत्जार्गल इचिंखोरलू (5) और एक्सट्रा (5) का समान रूप से रहा.
टी20 इंटरशेनल क्रिकेट (पुरुष) में सबसे कम किसी टीम का स्कोर आइल ऑफ मैन (10) का रहा है, जो उसने स्पेन के खिलाफ 26 फरवरी 2023 को बनाया.
वहीं टी20 इंटरनेशनल (महिला) में सबसे कम किसी टीम का स्कोर मालदीव और माली का रहा है, ये दोनों ही टीमें 6 रनों पर आउट हो गई थीं.