मलेशिया के खिलाफ भारत ने एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 173/2 (15 ओवर) रन बनाए. बारिश के कारण मैच पूरे 20 ओवर्स का ना हो सका.
वर्षा से बाधित मैच में बेहतर वरीयता होने के कारण भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली. मलेशिया की पारी के दौरान 2 गेंदों के बाद बारिश आ गई, इस कारण भारत को आगे बढ़ने का मौका मिल गया. मैच में कोई रिजल्ट नहीं निकला यह रद्द हो गया.
बारिश के कारण बाधित इस मैच में भारत के सभी बल्लेबाजों ने जमकर मलेशिया की परीक्षा ली.
शेफाली वर्मा (67) जेमिमा रोड्रिग्स (47) बाद अंत में आकर ऋचा घोष (21) ने तूफानी पारी खेली.
शेफाली एशियन गेम्स में अर्धशतक जड़ने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
वर्मा ने 39 गेंदों की पारी में 4 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए, अगर मैच 20 ओवर का होता तो वो शतक भी जड़ सकती थीं.
लेकिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष अलग ही रंग में नजर आईं. उन्होंने 7 गेंदों पर 300 के स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए.
ऋचा ने मैच के आखिरी ओवर में तो लगातार चार गेंदों पर 4, 6, 4, 4 (कुल 18 रन) जड़ दिए. वहीं आखिरी ओवर में कुल 20 रन आए.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा ने अपनी बल्लेबाजी से एकबारगी को एमएस धोनी की याद दिला दी.