चीन में दौड़ा भारत का गोल्डन घोड़ा... टूट गया 41 साल पुराना रिकॉर्ड

26 September 2023

Credit: GETTy/Social media

भारत की ड्रेसेज टीम ने एशियन गेम्स में पहला गोल्ड मेडल जीत लिया. यह घुड़सवारी के इतिहास में देश का दूसरा गोल्ड है.

सुदीप्ति हजेला, दिव्यकीर्ति सिंह, विपुल हृदय छेडा और अनुश अग्रवाला की भारतीय टीम उम्मीदों पर खरी उतरी.

यह चौकड़ी चयन ट्रायल के दौरान भी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी. इनके स्कोर पिछले एशियन गेम्स के विजेतों से बेहतर या बराबर थे.

भारत की स्टार दिव्यकीर्ति एड्रेनेलिन फिरफोड पर सवार थी, जबकि विपुल चेमक्सप्रो एमरेल्ड पर सवार थे.

भारत ने कुल 209.205% अंक के साथ चीन (204.882% अंक) और हांगकांग (204.852% अंक) को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता.

खेल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट में गोल्ड जीता. इससे पहले 1986 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

भारत ने घुड़सवारी में पिछला गोल्ड दिल्ली में 1982 में हुए एशियन गेम्स में जीता था. तब इवेनटिंग और टेंट पेगिंग स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण पदक जीते थे.