19वें एशियन गेम्स में भारत की शुरुआत काफी शानदार रही है और उसने शुरुआती दिन पांच मेडल जीते हैं. शूटिंग में 19 साल की रमिता जिंदल ने भारत को दो मेडल दिलाया.
रमिता जिंगल ने पहले 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया. इस टीम में मेहुली घोष और आशी चौकसे भी शामिल थीं.
फिर रमिता जिंदल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में भी भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.
रमिता ने 230.1 के स्कोर के साथ यह उपलब्धि हासिल की. आखिरी शॉट तक वह रजत पदक की दौड़ में थीं. मेहुली घोष इस इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले से ताल्लुक रखने वाली रमिता अकाउंट की छात्रा हैं. रमिता के पिता अरविंद जिंदल कर सलाहकार (tax advisor) हैं.
साल 2016 में रमिता को उनके पिता स्थान करण शूटिंग रेंज में ले गए. इसके बाद रमिता का इस खेल की ओर झुकाव हुआ.
रमिता ने पिछले साल जूनियर ISSF वर्ल्ड चैम्पियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था.