एशियन गेम्स 2023 में भारतीय फुटबॉल टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 1-0 से शिकस्त दी.
ग्रुप मुकाबले में भारत-बांग्लादेश के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था, जो बगैर गोल के ड्रॉ की ओर जा रहा था.
तभी मुकाबले में आखिरी मौके पर बांग्लादेश टीम ने एक गलती कर दी, जिसका फायदा भारतीय टीम ने उठाया.
मैच में बांग्लादेश के कप्तान रहमत ने एक 'फाउल' किया, जिसके परिणामस्वरूप भारत को पेनल्टी प्रदान की गई.
यह पेनल्टी भारतीय टीम के 39 साल के अनुभवी फुटबॉलर सुनील छेत्री ने ली और 85वें मिनट में दमदार गोल दागा.
पेनल्टी शॉट पर बांग्लादेश के गोलकीपर ने दाईं ओर छलांग लगाई, लेकिन वो यह भारत का मैच विनिंग गोल नहीं रोक सके.
भारत को पिछले मैच में चीन ने 5-1 से हराया था. इस जीत के बाद टीम की नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं.