हांगझोउ एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम 3 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है.
Credit: Getty/Social Media
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारतीय टीम का सामना नेपाल से होगा. नेपाल की टीम पहली बार पहली बार भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलेगी.
भारत-नेपाल का क्वार्टर फाइनल भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे से पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में होगा.
भारतीय टीम में ज्यादातर वे खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल खेलने का खासा अनुभव हैं और वे टी20 क्रिकेट के विशेषज्ञ बन चुके हैं.
अब पूरी उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी इस मैच में रिकॉर्ड्स की बारिश करेंगे. वैसे नेपाल की टीम को भारत बिल्कुल हल्के में नहीं लेना चाहेगा.
नेपाल की टीम ने हाल ही में भारत के खिलाफ एशिया कप में मुकाबला खेला गया था. वह मैच वनडे फॉर्मेट में खेला गया था.
भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह, आकाश दीप.
मेन्स क्रिकेट इवेंट में टॉप 5 टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश दिया गया है. इसमें भारत पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं.