Credit: Social Media/Getty
एशियन गेम्स इन दिनों चीन के हांगझोउ में खेले जा रहा है. इन गेम्स में बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.
तीसरे स्थान (ब्रॉन्ज मेडल) के लिए खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी.
पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट ग्राउंड में हुए इस मैच में पाकिस्तान टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 64 रन ही बना पाई.
बांग्लादेश की ओर से शोर्ना अख्तर ने सबसे ज्यादा तीन और संजीदा अख्तर ने दो विकेट लिए.
जवाब में बांग्लादेश ने 10 गेंद बाकी रहते टारगेट को हासिल कर लिया. शोर्ना ने सबसे ज्यादा नाबाद 14 रन बनाए.
वूमेन्स टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश की पाकिस्तान पर ये महज दूसरी जीत रही.
बांग्लादेश को सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके चलते गोल्ड मेडल मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टक्कर हुई है.