हवा में उड़ा ख‍िलाड़ी, फिर रिंकू सिंह ने पकड़ लिया 'ब्लाइंडर' कैच VIDEO

4 OCT 2023

By: Aaj tak Sports

रिंकू स‍िंह का बल्ला एश‍ियन गेम्स में नेपाल के ख‍िलाफ खूब चला, उन्होंने नेपाली गेंदबाजों की जमकर खबर ली. 

Credit: Social Media

र‍िंकू ने इस मैच में महज 15 गेंदों पर 37 रन ठोक दिए, इसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. 

इस धाकड़ फ‍िन‍िशर का का स्ट्राइक रेट 246.66 का रहा. रिंकू आख‍िरी ओवर में तो अलग ही रंग में थे. 

रिंकू ने नेपाली गेंदबाज अब‍िनाश बोहरा ओवर में श‍िवम दुबे के साथ म‍िलकर 1 ओवर में कुल 25 रन बटोरे. 

वहीं नेपाली पारी के दौरान र‍िंकू ने कुशल मल्ला का ऐसा कैच पकड़ा. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

दरअसल, राहुल त्र‍िपाठी ने बाउंड्री की ओर जाने से पहले गेंद रिंकू सिंह की ओर फेंक दी. जिसके बाद रिंकू ने यह अव‍िश्व‍सनीय कैच पकड़ा

भारत ने नेपाल के ख‍िलाफ एश‍ियन गेम्स के इस मैच में पहले खेलते हुए 202/4 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने मैच में 100 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली. 

इस मैच में भारत ने पहले पहले खेलते हुए 202/4 का स्कोर खड़ा किया था, वहीं नेपाली टीम न‍िर्धार‍ित 20 ओवर्स में 179/9 का स्कोर ही खड़ा कर सकी.