एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा से भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीद है. चोपड़ा ने 2018 एशियन गेम्स में भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) में गोल्ड मेडल जीता था.
Credit: Social Media
एशियाड 2018 में सिल्वर मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता था. इन दोनों ही खिलाड़ियों की प्रतिद्वंदिता जाहिर रही है.
हालांकि ये दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं. दोनों के बीच एक अच्छा बॉन्ड भी है.
अब हांगझोड एशियन गेम्स में अरशद नदीम संग अपने मुकाबले पर नीरज चोपड़ा ने आजतक से खास बातचीत की.
नीरज ने कहा, "मुझे पता है कि हर कोई भारत पाकिस्तान के बारे में बात करता है... अरशद एक अच्छा थ्रोअर है, मैं यहां उससे नहीं मिला हूं, उम्मीद है जल्द मुलाकात होगी."
टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज ने कहा, "हर कोई तैयारी कर रहा है, अरशद भी तैयारी कर रहे हैं. जब भी मैं टूर्नामेंट होता है तो मैं केवल इवेंट पर ध्यान देता हूं."
मुझे पता है कि हमारे देशों में भारत पाकिस्तान चलता है, लेकिन मुझे लगता है कि हमें अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए और अच्छे प्रदर्शन की कोशिश करनी चाहिए.
नीरज चोपड़ा 4 अक्टूबर को एशियाई खेलों में पुरुष भाला फेंक फाइनल में किशोर जेना के साथ एक्शन में होंगे. यह इवेंट दोपहर 3:30 बजे शुरू होने की संभावना है.