चीन में रहने वाले एक क्रिकेट फैन की स्मृति मंधाना के लिए दीवानगी की कहानी वायरल हुई है.
दरअसल, इस फैन ने स्मृति मंधाना की एकमात्र झलक के लिए 1300 किलोमीटर की यात्रा कर डाली.
वह भारत के मैच में एक पोस्टर लेकर पहुंचा. इस पोस्टर पर लिखा था, ' स्मृति मंधाना: देवी'.
जून यू नाम के इस चीनी फैन के तीन फेवरेट क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और स्मृति मंधाना हैं.
दरअसल, इस चाइनीज फैन्स को क्रिकेट की दीवानगी यूट्यूब वीडियोज को लगी थी. वहीं उन्होंने बीजिंग में मौजूद यूनिवर्सिटी में भी क्रिकेट के बारे में सीखा.
जू का कहना है कि वर्तमान दौर में रोहित शर्मा और विराट कोहली सबसे महान खिलाड़ी हैं.
जून ने इस मैच को देखने के लिए यात्रा पर 11400 रुपए का ट्रैवल पर खर्चा किया. बीजिंग से हांगझोउ की दूरी करीब 1300 KM है.