नेपाली क्रिकेटर ने मचा दिया गदर... बाल-बाल बचा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

1 Oct 2023

BY: Sports Team

हांगझोउ एशियन गेम्स में नेपाल का शानदार खेल जारी है. नेपाल ने मालदीव को 138 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

Credit: Getty/SOCIAL MEDIA

पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट ग्राउंड में हुए इस मुकाबले में नेपाली टीम की जीत के हीरो तेज गेंदबाज अविनाश बोहरा रहे.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अविनाश बोहरा ने 3.4 ओवरों में 11 रन देकर छह विकेट लिए.

टी20 इंटरनेशनल में किसी गेंदबाज का ये सातवां बेस्ट बॉलिंग फिगर रहा. यही नहीं टी20 इंटरनेशनल में ये किसी नेपाली क्रिकेटर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

आपको बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड मलेशिया के सियाजरुल इद्रस के नाम है. इद्रस ने इसी साल चीन के खिलाफ मुकाबले में आठ रन देकर सात विकेट लिए थे.

26 साल के अविनाश बोहरा ने अबतक नेपाल के लिए 2 वनडे और 38 टी20 मुकाबले खेलकर कुल 48 विकेट लिए हैं.

मुकाबले में नेपाल ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 212 रन बनाए थे. जिसके जवाब में मालदीव की टीम 19.4 ओवरों में 74 रन पर सिमट गई.