क्रिकेट के 4 ऐत‍िहास‍िक रिकॉर्ड 'तबाह', युवराज-रोह‍ित के कारनामे भी ध्वस्त

27 सितंबर 2023

By: aajtak.in/sports

Credit: GETTy/Social Media

क्रिकेट के 4 बड़े टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड एक ही टी20 मैच में धवस्त हो गए हैं. यह सब नेपाल और मंगोल‍िया के बीच हुए मैच में बने. 

इस मैच में नेपाल ने मंगोल‍िया को 273 रनों से रौंदकर रख द‍िया. जो किसी भी टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत है. यह मैच 27 स‍ितंंबर को एश‍ियन गेम्स के तहत हुआ.  

इस मैच से पहले तक एक रिकॉर्ड युवराज स‍िंह के नाम था. युवराज ने सबसे तेज टी20 में 50 रन 12 गेंदों पर बनाए थे. 

वहीं दूसरा रिकॉर्ड संयुक्त रूप से रोह‍ित शर्मा और डेव‍िड मिलर के नाम था, इन दोनों ने 35 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल शतक जड़े थे.

एक और रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल में टीम के स्कोर 278/3 अफगान‍िस्तान के नाम था, जो अब सब नेपाली क्रिकेट टीम के नाम हो गए हैं. 

नेपाल ने एश‍ियन गेम्स में मंगोल‍िया के ख‍िलाफ 27 स‍ितंबर केा 314/3 का स्कोर खड़ा किया, जो टी20 में किसी भी टीम का सबसे ज्यादा स्कोर है. 

नेपाल द्वारा बनाया गया यह स्कोर टी20 इंटरनेशनल में पहला 300+ का स्कोर है. 

इस मैच में नेपाली बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ने 9 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज टी20 अर्धशतक बनाया. 

वहीं नेपाल के कुशल मल्ला ने इसी मैच में 34 गेंदों पर टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ दिया. जो इंटरनेशनल फॉर्मेट का सबसे तेज शतक है.