यूएई के क्रिकेटर आसिफ खान ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
PIC: Twitter/Instagram33 साल के आसिफ खान ने नेपाल के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 41 गेंदों में सेंचुरी जड़ दी.
यह वनडे इंटरनेशनल में किसी बल्लेबाज का चौथा सबसे तेज शतक है. डिविलियर्स, शाहिद आफरीदी और कोरी एंडरसन ने इससे कम गेंदों पर शतक लगाया था.
कीर्तिपुर में हुए इस मुकाबले में सातवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे आसिफ ने 102 रनों की नाबाद पारी खेली.
इस दौरान आसिफ ने 11 छक्के और 4 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 240.47 का रहा.
एबी डिविलियर्स के नाम सबसे तेज ODI शतक का रिकॉर्ड हैं. डिविलियर्स ने 31 गेंदों पर शतक जड़ा था.
आसिफ खान एसोसिएट देश की ओर से सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं.