WWE के फेमस रेसलर रैंडी ऑर्टन एक विवादास्पद ट्वीट को लाइक करने के बाद बुरी तरह फंस गए हैं.
रैंडी की इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर भारी हंगामा मच गया. लोगों ने जमकर उन्हें ट्रोल किया.
14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ने हाल ही में एक ट्वीट लाइक किया, इस ट्ववीट में लिखा था कि कई एथलीटों की असामयिक मौत का कारण कोविड-19 वैक्सीन है.
इसके बाद तो रैंडी सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए, उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया.
रैंडी पिछले कई दिनों से WWE से दूर हैं, उनका आखिरी मुकाबला द उसोज के खिलाफ था.
वहीं रैंडी ऑर्टन पीठ की चोट से जूझ रहे हैं, जो शुरुआत में अनुमान से कहीं अधिक गंभीर थी.
बाद में यह अपडेट आया कि उन्हें अपनी पीठ के निचले हिस्से में स्पाइनल फ्यूजन सर्जरी की आवश्यकता है. वर्तमान में वह इस चोट से उबर रहे हैं.