ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सीन एबॉट ने ब्रिटेन में चल रहे टी20 ब्लास्ट में कमाल कर दिया.
Credit: Getty/Twitterसरे के लिए खेल रहे एबॉट ने केंट के खिलाफ मैच में सिर्फ 34 गेंदों पर शतक लगाया.
एबॉट ने 41 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 110 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के और चार चौके शामिल रहे.
इस टूर्नामेंट के इतिहास का यह संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक रहा. एंड्रयू साइमंड्स ने भी साल 2004 में 34 गेंदों पर शतक लगाया था.
सीन एबॉट टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे पोजीशन पर आ गए हैं.
टी20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों पर शतक लगाया था.
आपको बता दें कि सीन एबॉट मूलत: तेज गेंदबाज हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 वनडे और 9 टी20 खेल चुके हैं.