27 JAN 2024
Credit: Getty/Aus Open
रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में मेन्स डबल्स का खिताब जीत लिया है.
43 साल के रोहन बोपन्ना ग्रैंड स्लैम (ओपन एरा) जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं.
फाइनल मुकाबले में रोहन को चीयर करने के लिए उनकी पत्नी सुप्रिया अन्नैया और बेटी त्रिधा भी मौजूद थीं.
जीत के बाद रोहन की वाइफ सुप्रिया खुशी से झूम उठीं. रोहन ने अपनी पत्नी और बेटी संग खूब जश्न मनाया.
रोहन बोपन्ना ने कहा, 'मेरी खूबसूरत पत्नी सुप्रिया और मेरी बेटी त्रिधा को धन्यवाद. मैंने कुछ साल पहले एक वीडियो मैसेज भेजकर उससे कहा था कि टेनिस छोड़ दूंगा क्योंकि मैं बिल्कुल भी मैच नहीं जीत रहा था.'
रोहन कहते हैं, 'मैं 5 महीने तक बिना कोई मैच जीते रहा. मैंने सोचा कि यही मेरी यात्रा का अंत होगा. लेकिन मेरे अंदर की दृढ़ता ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. मैंने सचमुच बहुत सी चीजें बदल दीं.'
रोहन बोपन्ना और सुप्रिया अन्नैया की शादी साल 2012 में हुई थी. सुप्रिया पेशे से एक Psychologist हैं. दोनों की एक बेटी है.