23 NOV 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हुआ.
Photo Video Credit: Getty, CA, AFP
आज (23 नवंबर) मैच का दूसरा दिन है. भारतीय टीम इस मैच में अपनी पहली पारी में 150 रनों पर सिमट गई.
Photo Video Credit: Getty, CA, AFP
वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी मुकाबले में 104 रनों पर आउट हुई. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त मिली.
Photo Video Credit: Getty, CA, AFP
इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा का टेस्ट डेब्यू हुआ. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन मैकस्वीनी का डेब्यू हुआ.
Photo Video Credit: Getty, CA, AFP
नीतीश ने अपनी डेब्यू पारी में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी की और 41 रनों की बेहद अहम पारी खेली. वह भारत की ओर से पर्थ टेस्ट की पहली पारी के हाइएस्ट स्कोरर रहे.
Photo Video Credit: Getty, CA, AFP
रेड्डी ने पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी के के बाद स्वीकार किया कि ऑप्टस स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग जैसी है. ऐसे में वह थोड़ा नर्वस थे.
Photo Video Credit: Getty, CA, AFP
रेड्डी ने कहा हेड कोच गंभीर ने उनको जो सलाह दी तो उसने उनका काम बेहद आसान कर दिया.
Photo Video Credit: Getty, CA, AFP
दरअसल, रेड्डी को भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की सलाह से उनकी घबराहट दूर हो गई.
Photo Video Credit: Getty, CA, AFP
देखें वीडियो...
पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड