DSP स‍िराज की गेंद पर कराह उठा कंगारू बल्लेबाज, र‍िएक्शन VIDEO वायरल 

26 DEC 2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है. 

Credit: Getty, AFP, cricket.com.au

बॉक्स‍िंग डे टेस्ट का आज (26 द‍िसंबर) पहला द‍िन है. दोनों टीमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं. 

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.

ऑस्ट्रेल‍िया की पहली पारी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद स‍िराज ने अपनी गेंदों से खूब छकाया. 

उनकी उछाल लेती गेंदों ने डेब्यूडेंट सैम कोंस्टास और मार्नस लाबुशेन को परेशान किया. 

इसी बीच मैच के चौदहवें ओवर में सिराज की एक गेंद सैम कोंस्टास को लगी, जिसके बाद उन्होंने अपना बल्ला छोड़ दिया. 

इसके बाद स‍िराज ने मार्नस लॉबुशेन को न‍िशाना बनाया. स‍िराज की गेंद मार्नस के प्राइवेट पार्ट पर लगी. जिसके बाद उनकी चीख निकल पड़ी. 

यह वाकया 37वें ओवर की चौथी गेंद पर हुआ. सिराज ने लाबुशेन को 138.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यह शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद फेंकी थी. 

देखें VIDEO