कंगारू बल्लेबाजों ने मचाया गदर... दो गेंद में बनाए 21 रन, VIDEO

28 OCT 2023

Credit: Getty/ICC

क्रिकेट वर्ल्ड कप के 27वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से हुआ. धर्मशाला में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने बल्ले से तबाही मचा दी.

वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे हेड ने 67 गेंदों पर 109 रन बनाए, जिसमें सात छक्के और 10 चौके शामिल रहे.

वहीं डेविड वॉर्नर ने पांच चौके और छह छक्कों की मदद से 65 गेंदों पर 81 रन बनाए. वॉर्नर-हेड ने पहले विकेट के लिए 19.1 ओवर्स में 175 रन जोड़े.

ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान एक हैरान करने वाला वाकया हुआ जब दो लीगल बॉल पर कुल 21 रन बने. यह वाकया तीसरे ओवर में हुआ.

उस ओवर में मैट हेनरी की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर ने छक्का लगाया. इसके बाद हेनरी ने नो-बॉल फेंकी जिसपर एक रन बना. फिर फ्री-हिट गेंद पर हेड ने छक्का लगाया, हालांकि उस दौरान भी हेनरी ओवरस्टेप कर गए.

फिर हेनरी ने जो अगली फ्री-हिट गेंद फेंकी उसपर भी हेड ने छक्का लगा. यानी दो लीगल गेंदों पर कुल 21 रन बने.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49.2 ओवर्स में 388 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट हासिल किए.